Aadhar Card Download |
Aadhar Card भारत सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। यह हर नागरिक की पहचान का प्रमाण होता है। यह केवल पहचान प्रमाण के रूप में काम नहीं करता है बल्कि बैंक, मोबाइल कनेक्शन, सरकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं के लिए भी आवश्यक है। अगर आपने आधार कार्ड बनवाया है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आईए जानते आखिर घर पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें। आधार कार्ड डाउनलोड करने की पुरी प्रकिया स्टेप बाई स्टेप समझाई गई है।
How to Download Aadhar Card |
आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन तरीके हैं। Aadhar Number, Virtual ID Number और Enrollment ID Number इन तीनों में से किसी भी तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। तीनों तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप समझा दी गई है।
Aadhar Card Download by Aadhaar Number |
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं ।
- अब होम पेज पर My Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।
- अब कई ऑप्शन आएंगे इनमें Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे आधार कार्ड डाउनलोड करने के Aadhar Number, Virtual ID Number और Enrollment ID Number इनमें से आपको जो भी नंबर ध्यान है उसे ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यदि आपने यहां पर सबसे पहले अपने 12 अंकों के Aadhar Number डालें या 16 अंकों की Virtual ID Number या 28 अंकों की Enrollment ID Number डाले।
- मांगी गई जानकारी भारी और Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड पर जो मोबाइल रजिस्टर है उसे पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर Verify करें।
- अब Download Aadhar पर Click करे।
- Aadhar Card PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- इसे सेव कर लें और प्रिंट निकाल लें।
Download Aadhar Card | Click Here |
How to Download Aadhar Card from mAadhaar App |
mAadhaar ऐप के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से “mAadhaar” ऐप डाउनलोड करले।
- अब ऐप को ओपन करें और Login करले ।
- लोगिन करने के बाद आपको ऑल सर्विस पर जाकर Download Aadhar पर क्लिक करना है।
- अब रेगुलर आधार पर क्लिक करें और Aadhar Number, Virtual ID Number और Enrollment ID Number कोई भी एक ऑप्शन चुने।
- Aadhar number और कैप्चर कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार में जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP डालकर वेरीफाई करें।
- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार कार्ड डाउनलोड कर ले।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद, “Download Aadhar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
How to Download Aadhar Card without OTP |
अगर आप बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर एक SMS भेजना है।
- SMS में लिखना है GETEID <आपका 12-अंकीय आधार नंबर> लिख send करदे।
- SMS भेजने के बाद आपके मोबाइल पर एक ईमेल आईडी आएगी।
- इस ईमेल आईडी में अपना आधार नंबर लिखकर भेज दे।
- कुछ देर बाद आपकी ईमेल आईडी पर आधार कार्ड की PDF मिल जाएगी।
- अब इस आधार कार्ड PDF पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
Aadhar Card PDF Password |
डाउनलोड किए गए आधार कार्ड PDF को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर कैपिटल लेटर्स में और आपके जन्म तिथि का साल YYYY फॉर्मेट में होता है।
उदाहरण: अगर आपका नाम REKHA है और जन्म साल 1990 है, तो पासवर्ड होगा: REKH1990
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं ।
फोन नंबर से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं । Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें। 12 अंकों के Aadhar Number डालें | आधार कार्ड पर जो मोबाइल रजिस्टर है उसे पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर Verify करें।
अब Download Aadhar पर Click करे।
आधार का पासवर्ड क्या होता है?
पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर कैपिटल लेटर्स में और आपके जन्म तिथि का साल YYYY फॉर्मेट में होता है। उदाहरण: अगर आपका नाम REKHA है और जन्म साल 1990 है, तो पासवर्ड होगा: REKH1990