India Post GDS Recruitment 2025 : Apply Online

Indian-Post-GDS-Recruitment-2025

India Post GDS Recruitment 2025 Notification Out : इंडिया पोस्ट विभाग ने ग्रामीण डाक सेवा (GDS) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 21413 रहेगी। इंडिया पोस्ट विभाग में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू होकर अंतिम 3 मार्च 2025 तक चलने वाले हैं। भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

India Post GDS Recruitment 2025 Apply Date

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 रहेगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 3 मार्च रहेगी। यदि फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए करेक्शन डेट 6 से 8 मार्च 2025 रहेगी।

Apply Online10 February 2025
Last Date03 March 2025
Fee Last Date03 March 2025
Correction Date06 to 08 March 2025

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी के लिए फीस मात्र ₹100 रहेगी। वही एससी एसटी और पीएच कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क जीरो रहेगी। और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क जीरो रहेगा।

  • GEN/OBC – 100
  • SC/ST/PH – 0
  • ALL Category Female – 0

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। उम्र का निर्धारण 3 मार्च 2025 से किया जाएगा।

  • Minimum age – 18 Years
  • Maximum Age – 40 Years
  • Age Limit as on 03/03/2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास होना चाहिए। दसवीं में आपके पास मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए। साथी आपके वहां की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए।

  • 10th Class Passed High School with Mathematics and English as a Subject.
  • Know the Local Language.

OTHER QUALIFICATIONS

  • Knowledge of computer
  • Knowledge of cycling
  • Adequate means of livelihood

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 21413 रहेगी। आपके स्टेट वाइज वैकेंसी कितनी होने वाली है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Post NameTotal Post
(GDS) Gramin Dak Sewak21,413
State NameTotal Post
Uttar Pradesh3004
Uttarakhand568
Bihar783
Chattisgarh638
Delhi30
RajasthanNA
Haryana82
Himachal Pradesh331
Jammu/Kashmir255
Jharkhand822
Madhya Pradesh1314
Kerala1385
Punjab400
Maharashtra25
North Eastern1260
Odisha1101
Karnataka1135
Tamil Naidu2292
Telangana519
Assam655
Gujarat1203
West Bengal923
Andhra Pradesh1215
  • ABPM/Dak Sevak – Rs.10,000/- to Rs.24,470
  • BPM – Rs.12,000/- to Rs.29,380
  • Online Exam
  • Merit List
  • Document Verification
  • Medical Fitness Test
  • सबसे पहले हमें इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफिशल वेबसाइट जाना है।
  • अब रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और वहां पर मांगी गई जानकारी नाम जन्मतिथि ईमेल आईडी फोन नंबर आदि जानकारी दर्ज करें।
  • अब लॉगिन करके सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर ले।
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर शैक्षणिक प्रमाण पत्र को स्कैन कर सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • अब फॉर्म का प्रिंट आउट ले और उसे अपने सुरक्षित रखें

Important Links

Apply Online LinkClick Here
Part- 2 FormClick Here
Pay Exam Fee, Forget Application NumberClick Here
State Wise Vacancy DetailsClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

जीडीएस न्यू वैकेंसी 2025 कब आएगी ?

इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए ऑनलाइन 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक चलेंगे।

पोस्टमैन की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?

इंडिया पोस्ट ऑफिस में कार्य करने का समय सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक रहेगा। इसे लेकर पोस्ट ऑफिस में आदेश जारी कर दिए हैं।

पोस्ट ऑफिस का फॉर्म कब निकलेगा 2025 में ?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं।

इंडियन पोस्टमैन की लास्ट डेट क्या है ?

इस भर्ती की लास्ट डेट 28 मार्च 2025 हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top